15.5 C
New York
June 1, 2023
electric bikeselectric vehicle

128km रेंज के साथ ई-कार्गो बाइक हुई लांच! कीमत के साथ फीचर्स भी होने वाली है ख़ास

Vvolt Pie e-cargo Bike: ग्लोबल मार्केट में एक नई e-cargo बाइक को लांच किया गया है। जिसमें आपको एक बेहतर रेंज के साथ साथ कई शानदार फीचर्स को भी इसमें ऐड किया गया है। आपको बताते चलें कि इस बाइक की डिजाइनिंग भी काफी शानदार की गई है, जिस कारण लोगों को यह बेहद पसंद आ सकती है। तो चलिए जानते हैं आज हम इस बाइक के बारे में पूरी विस्तार से कि इसमें आपको क्या-क्या चीज है जो मिलने वाली है, साथ ही उसकी कीमत क्या होने वाली है।

Vvolt कंपनी द्वारा इस ई कार्गो बाइक को लॉन्च किया गया है। जो थ्री व्हीलर सेगमेंट की बाइक है। ये बाइक रोजमर्रा के जीवन में काफी कम आने वाली है क्योंकी इसे डिजाइन ही किया गया है काफी खास तरीके से।

वही ये बाइक वैसे लोगो के लिए काफी खास साबित हो सकती है जो अपने पैरो पे सही से खड़ा नही हो पाते। वही इस बाइक का नाम Vvolt pie कार्गो बाइक होने वाली है। जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे आसानी से 128km की रेंज मिलने वाली है।

45km/Hr की टॉप स्पीड के साथ मिलती है दमदार बैटरी पैक

इस कार्गो बाइक की टॉप स्पीड भी ठीक ठाक दी गई है जो 45km/hr की होने वाली है। वही इसमें आपको 100wh की बैटरी पैक दी गई है। जिसके वजह से ही ये बाइक इतनी शानदार रेंज दे पाती है। इसके साथ ही इसमें आपको जीपीएस जैसी ट्रैकिंग सुविधा मिल जाती है। जिस कारण भूलने और रास्ते से भटकने की कोई टेंशन नहीं होती।

इसकी कीमत होने वाली है थोड़ा ज्यादा

वैसे इस बाइक की कीमत आपको थोड़ा परेशान करने वाली है क्युकी इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.7 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ जाती है। यही कारण है की इसे खरीदने से पहले हमे कई बार सोचना पड़ सकता है 

 

Related posts

Fiido M31: The Ultimate Electric Bike for Modern Commuters

admin

Fiido Q2: The Perfect Compact Electric Bike for Everyday Commuting

admin

Fiido X: The Ultimate Foldable Electric Bike for Urban Explorers

admin

Leave a Comment